-रजिस्ट्रार का किया घेराव तो जागा काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन

VARANASI: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को फिक्स वेतनभोगी कर्मचारियों को पंचम वेतनमान देने के लिए आर्डर जारी कर दिया। इससे पहले कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार का घेराव किया और मांगें पूरी न होने पर बायकाट की धमकी दी। कर्मचारियों के रूख को देखते हुए रजिस्ट्रार ने तत्काल संस्तुति कर दी। शाम चार बजे के बाद इसका ऑर्डर भी जारी कर दिया गया। यूनिवर्सिटी में करीब तीस कर्मचारियों को प्रतिमाह फिक्स वेतन दिया जाता है, जबकि यह कर्मचारी सालों से कार्यरत हैं। इसे देखते हुए फ्0 अक्टूबर को एक्जिक्यूटिव काउंसिल ने इन कर्मचारियों को पंचम वेतनमान देने की संस्तुति कर दी थी। साथ ही संविदा पर कार्यरत क्ब् कर्मचारियों को मानदेय देने का भी एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने अनुमोदन कर दिया था। संविदा के इन कर्मचारियों को एक भी पैसा मानदेय नहीं मिलता था। कर्मचारियों का कहना है कि कार्यपरिषद के अनुमोदन के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ऑर्डर जारी करने में हीलाहवाली कर रहा था। ऐसे में बाध्य होकर रजिस्ट्रार का घेराव करना पड़ा। घेराव करने वालों में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय, डॉ। सुरेंद्र नाथ सिंह, नर्वदेश्वर प्रसाद सिंह, कृष्ण कांत सिंह व वंश नारायण राय सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।