ममता और उनके 11 मंत्रियों का भविष्य दांव पर
यह चरण तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है क्योंकि इस चरण में मुख्यमंत्री और उनके 11 मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, उपाध्यक्ष सोनाली गुहा और विधानसभा के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय के भाग्य का फैसला होना है। वहीं कथित रूप से स्टिंग ऑपरेशन में फंसे तृणमूल के तीन अहम प्रत्याशी फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी व शोभन चटर्जी के भाग्य का भी फैसला होना है। दूसरी ओर विपक्ष के हेवीवेट उम्मीदवारों में कांग्रेस की दीपा दासमुंशी, भाजपा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस, माकपा के सुजन चक्रवर्ती और राबिन देव आदि शामिल हैं।

53 सीटों पर चल रहा मतदान
शांतिपूर्ण, निर्बाध व निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तीनों ही जिलों में 48 घंटे पहले ही धारा 144 लागू कर दिया था। 680 कंपनी केंद्रीय बल समेत 90 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर के अलीपुर इलाके में और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के तिलजला क्षेत्र से 24 बम बरामद किए गए हैं। पांचवें चरण में करीब एक करोड़ 23 लाख मतदाता 43 महिलाओं समेत 349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 53 सीटों के लिए 14 हजार 565 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। दक्षिण 24 परगना की 31, कोलकाता की चार और हुगली की 18 सीटों के लिए मतदान होना है। संयुक्त चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने शुक्रवार को कहा मतदाताओं में भरोसा जगाने के लिए केंद्रीय बलों की रात्रि गश्त तेज कर दी गई है। मतदान वाले सभी इलाकों में बाहरी तत्वों का प्रवेश रोकने के लिए की नाकाबंदी कर दी गई है और शुक्रवार को वहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गई।

'क्यू4यू' एप चालू
उधर आयोग की ओर से एक विशेष मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसकी मदद से मतदाता घर बैठे यह जान सकेंगे कि उनके मतदान केंद्र पर कितने लोग कतार में हैं। 'क्यू4यू' नामक इस एप की मदद से भवानीपुर, बालीगंज, रासबिहारी व कोलकाता पोर्ट के मतदाता कहीं से भी अपने बूथ पर मतदाताओं की संख्या के बारे में पता कर सकेंगे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk