- पीपीगंज क्षेत्र की घटना

- गैस डिलीवरी को लेकर बिगड़ा मामला

GORAKHPUR: पीपीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर जंगल विहुली स्थित गैस एजेंसी पर रविवार को एजेंसी मालिक और दर्जनों युवकों के बीच मारपीट हो गई। मामला गैस सिलेंडर को बिगड़ा। युवकों का आरोप था कि यहां पर गैस की कालाबाजारी होती है। वहीं, घटना के बाद पवन वर्मा ने थाने पर जाकर तहरीर दी कि मैथोली गांव के लोग एजेंसी पर लाठी-डंडे लेकर आए और गैस क्लेक्शन की बात करते हुए उनपर और कर्मचारी ब्यास सिंह व अवैधनाथ पर हमला कर दिया। साथ ही गैस बिक्री का दो लाख रुपया व तीन मोबाइल, सोने की सीकड़ लूटकर भाग गए। भागते हुए उन लोगों ने पिस्टल लहरा जानमाल की धमकी भी दी।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

मिली जानकारी के मुताबिक पीपीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर जंगल विहुली में पवन वर्मा की आशीष गैस एजेंसी है। रविवार सुबह मैथोली गांव के कुछ लोग गैस लेने आए। किसी बात पर कहासुनी होने लगी। इसके बाद गांव से पहुंचे लगभग 20 युवकों ने मालिक और कर्मचारियों से बहस शुरू कर दी। देखते-देखते मामला मारपीट पर पहुंच गया। आसपास के लोगों ने बताया कि यह एजेंसी कालाबाजारी व मारपीट के लिए विख्यात है। यहां पहले भी बहुत से लोग एजेंसी मालिक पर अधिक पैसा मांगने का आरोप लगा चुके हैं। इतना ही नहीं, मालिक के ऊपर मारपीट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। लोगों का कहना है कि यहां के कर्मचारी भी काफी मनबढ़ हैं। कस्टमर के कुछ कहने पर मारपीट शुरू कर देते हैं। वहीं, रविवार को हुई घटना के बाद एजेंसी मालिक ने अपनी सफाई देते हुए पुलिस को मैथोली गांव के सुनील यादव, बृजेश, लवकुश, आजाद, विजय सहित 20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

वर्जन

तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

- हरी सिंह यादव, थाना अध्यक्ष पीपीगंज