- शास्त्री नगर में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट

- थाने में भी किन्नरों ने किया देर तक हंगामा, एक पक्ष पर केस दर्ज

देहरादून, थर्सडे को शास्त्री नगर में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची वसंत विहार पुलिस दोनों गुटों को इंदिरा नगर चौकी ले आई। जहां दोनों पक्ष के सैकड़ों किन्नर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। शांत न होने पर पुलिस उन्हें वसंत विहार थाने ले आई। किन्नरों के एक गुट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

रजनी रावत पक्ष की ओर से तहरीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनी रावत गुट के किन्नर वसंत विहार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बधाई मांगने गए थे। इसी दौरान वहां दूसरे गुट के किन्नर पहुंच गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। जिस पर उनके बीच मारपीट होने लगी। सूचना पर इंदिरा नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने तो पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। मारपीट की सूचना के बाद रजनी रावत किन्नरों के साथ इंदिरा नगर चौकी पहुंच गई। जिसके बाद वहां फिर हंगामा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में चौकी में ही मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद चौकी में बवाल बढ़ता देख एएसपी निहारिका भट्ट, सीओ डालनवाला जया बलूनी ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। बाद में सीओ डालनवाला ने दोनों पक्षों को कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ। बाद में रजनी रावत पक्ष की ओर से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। एसओ वसंत विहार हेमंत खंडूरी ने बताया कि मारपीट के आरोपी किन्नर ऋतु, एनी, नीशा, रूबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।