- पीपीगंज व गोला एरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट - दोनों जगहों पर हुई मारपीट में दर्जनों लोग हुए गंभीर रुप से घायल GORAKHPUR: पीपीगंज एरिया में एक जमीन के विवाद में हुई मारपीट में दस लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और इनमें से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। हुई जमकर मारपीट साखी गांव के दिनेश निषाद व मल्लू निषाद के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार की रात दोनों पक्ष इसे लेकर आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दिनेश निषाद, संतोष कुमार, बैठोली देवी, गौरी निषाद, शारदा देवी, चौथी प्रसाद घायल हो गए। इसमें गंभीर रुप से घायल बैठोली देवी और गौरी निषाद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य लोगों का जंगल कौडि़या स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष से भी मल्लु, गोविंद, सितारी देवी, कन्हई को गंभीर चोटें आई हैं। इनका भी पीएससी पर इलाज चल रहा है। प्रभारी एसओ पीपीगंज शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर मिल गई है। चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। ----------- दो पक्षों में चटकी लाठियां, दर्जनों घायल गोला एरिया के बेलनापार गांव में भी चकरोड के विवाद में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्षों से चटकी लाठियों में दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें दो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक पक्ष ने पुलिस को तहदीर देकर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। लाठी डंडे बरसे बुधवार की दोपहर में चकरोड की नापी को लेकर बहस हो गई। जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। दोनो पक्षों से जमकर लाठी-डंडे बरसे। इसमें एक पक्ष के चंद्रभान व उनका बेटा अनिरूद्ध, उसकी पत्‍‌नी मालती, लक्ष्मीना, खूशबू व दूसरे पक्ष के मुन्नर व विकास घायल हो गए। इसमें चंद्रभाव व अनिरूद्ध को काफी चोटें आई है। इसके अलावा अन्य कई लोगों को भी इस मारपीट में मामूली चोटें आई हैं। घायलों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।