गोरखपुर के मेयर की चेयर के लिए करोड़पतियों के बीच मुकाबला होना तय है। ट्यूजडे तक मेयर पद के लिए नॉमिनेशन पेपर फाइल कर चुके आधा दर्जन लोगों में तीन कैंडिडेट्स करोड़पति हैं। इन सभी महिला नेताओं के बीच दो ऐसी नेता भी हैं जिनकी माली हैसियत केवल पांच लाख बताई गई है।

 ट्यूजडे को छह लोगों ने मेयर पद के लिए नॉमिनेशन किया। वेडनसडे को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है और उम्मीद जाहिर की जा रही है कि कुछ और करोड़पति कैंडिडेट मेयर की चेयर के रेस में उतर सकती हैैं।

अब तक तीन करोड़पति कैंडिडेट्स में से सबसे अमीर इंडिपेडेंट कैंडिडेट प्रभा चौधरी को माना जा रहा है। प्रभा की कुल घोषित संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपए की है। जबकि बीजेपी की सत्या पांडे और कांग्र्रेस की सुरहिता करीम की घोषित संपत्ति प्रभा चौधरी की तुलना में आधी से भी कम करीब पांच-पांच करोड़ के आसपास है। जाहिर है कि गोरखपुर मेयर की चेयर के लिए मुकाबला करोड़पति कैंडिडेट्स के बीच होगा।

 

1

भाजपा

सत्या पांडेय

पत्नी विनोद पांडेय

उम्र 51 साल 

एजुकेशन - डीडीयू से ग्रेजुएट

- गोरखपुर कॉलेज ऑफ नेचुरो थेरेपी  आरोग्य मंदिर से एनडी

 

कुल नगदी - खुद के पास दो लाख तो पति के पास 50 हजार रुपये

बैंक जमा - एसबीआई एकाउंट में 70 हजार रुपये तो पति के नाम से यूनियन बैंक एकाउंट में ढाई लाख रुपये

फिक्स डिपॉजिट - खुद के नाम से पांच लाख रुपये की

व्हीकल - पति के नाम से एक मारुति जेन कार

ज्वेलरी - खुद के पास नौ लाख कीमत का 308 ग्राम सोना और एक लाख 65 हजार रुपये कीमत का तीन किलो चांदी। इसके अलावा पति के पास तीन लाख कीमत का 100 ग्राम सोना

एग्रिकल्चरल लैंड - खुद के नाम से मेहरौली बांसगांव में 40 लाख कीमत की 3.5 एकड़ जमीन। इसके अलावा पति के नाम से ही मेहरौली डबरपार नउरादेवी बांसगांव में डेढ़ करोड़ कीमत की 17 एकड़ जमीन

नान एग्रिकल्चरल लैंड - पति के नाम से पार्वतीनगर महुई सुधरपुर में दस लाख कीमत की पांच हजार स्क्वॉयर फीट जमीन। साथ ही बेतियाहाता में 14 सौ स्क्वॉयर फीट एरिया का घर जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये

2

कांग्रेस

डा। सुरहिता करीम

पत्नी डा। विजाहत करीम

एज - 53 साल

एजुकेशन - मास्टर इन सर्जरी

कैश - खुद के पास 42 हजार रुपये। पति के पास दो लाख तीन हजार रुपये

बैंक में जमा - खुद के बैंक अकाउंट में नब्बे हजार दो सौ पैंसठ रुपये और पति के बैंक अकाउंट में एक लाख 12 हजार रुपये

बांड्स - खुद के नाम से 73 लाख 32 हजार रुपयों से अधिक का और  पति के नाम से तीन करोड़ 53 लाख 24 हजार रुपयों से अधिक का

इंश्योरेंस - खुद के नाम से एक करोड़ का और पति के नाम से डेढ़ करोड़ का 

मिसलेनियस प्रॉपर्टी - 18 लाख की प्रॉपर्टी और 27 लाख के फिक्स डिपॉजिट्स

व्हीकल्स - खुद के पास होंडा जॉज और मारुति जेन कार और पति के पास होंडा सिटी और मारुति अर्टिगा कार

ज्वेलरी - खुद के पास छह लाख कीमत का दो सौ ग्राम गोल्ड और पांच लाख रुपये कीमत का डायमंड। पति के पास 15 हजार रुपये का गोल्ड

प्लॉट्स - खुद और पति के ज्वाइंट ओनरशिप में स्टॉर हॉस्पिटल जिसकी कॉस्ट दो करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा खुद के नाम से चारु चंद्र पुरी में 25 लाख का मकान और पति के नाम से मुंबई लिंक रोड पर 30 लाख का मकान

देनदारी - डा। सुरहिता करीम पर करीब 49 लाख का कर्ज तो पति पर एक करोड़ 88 लाख का कर्ज. 

3

प्रभा चौधरी

पत्नी जितेंद्र चौधरी

एज - 42 साल

निर्दल

एजुकेशन - ग्रेजुएट

कैश - खुद के पास 45 हजार रुपये और पति के पास 40 हजार रुपये

बैंक जमा - खुद के बैंक एकाउंट में दस हजार और पति के बैंक एकाउंट मेंं 26 लाख रुपये

बांड - खुद के नाम से दस हजार और पति के नाम से डेढ़ लाख रुपये का

व्हीकल - पति के नाम से छह लाख 40 हजार रुपये की क्वॉलिस

ज्वेलरी - खुद के पास 15 लाख रुपये का पांच सौ ग्राम गोल्ड और पति के पास छह लाख कीमत का दो सौ ग्राम गोल्ड

एग्रिकल्चरल लैंड - खुद के नाम से 15 लाख की एग्रिकल्चरल लैंड और 5.57 करोड़ की नान एग्रिकल्चरल लैंड। पति के नाम से 1.72 करोड़ रुपये की एग्रिकल्चरल लैंड और 3.58 करोड़ की नान एग्रिकल्चरल लैंड

मकान - पति के नाम से एक करोड़ 22 लाख कीमत के पांच मकान और खुद के नाम से 35 लाख रुपये के  चार मकान

देनदारी - पति के नाम से यूनियन बैंक की सात लाख की देनदारी

4

बंदना शर्मा

पत्नी आलोक

एज - 35

एजुकेशन - ग्रेजुएट

कैश - खुद के पास 35 हजार रुपये और पति के पास पांच लाख 15 हजार रुपये

बैंक जमा - खुद के नाम से दो हजार रुपये पर मंथ का रिकरिंग डिपॉजिट एकाउंट और पति के नाम से छह हजार रुपये पर मंथ का रिकरिंग डिपॉजिट एकाउंट

इंश्योरेंस - खुद और पति का अलग अलग एक लाख 50 हजार का इंश्योरेंस

ज्वेलरी - खुद के पास तीन लाख कीमत का दस तोला सोना और पति के पास एक लाख का तीन तोला सोना

पांच लाख वाले भी दावेदार

मेयर पद के दावेदार इन करोड़पतियों के बीच दो लोग ऐसे भी हैं जिनकी कुल हैसियत पांच लाख ही है। फिर भी अपने हौसले से ये पूंजीपति प्रत्याशियों को टक्कर देने की चाह रखते हैं। निर्दल उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन फाइल करने वाली संगीता चौधरी हाई स्कूल पास हैं और उनकी हैसियत पांच लाख की है। इसी तरह सीपीआई एमएल से नॉमिनेशन फाइल करने वाली जगदंबा इंटर पास हैं और इनकी हैसियत भी पांच लाख बताई गई है।