- डुप्लीकेट आई कार्ड के लिए लग रही लंबी लाइन

- डुप्लीकेट आईडी कार्ड के लिए रोजाना आते हैं कई लोग

meerut@inext.co.in

Meerut: ओरिजनल के साथ ही डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने वाले की भी लंबी फेहरिस्त है। किसी कारणवश गुम या खराब हो चुके वोटर कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी पाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, इलेक्शन कमीशन की ओर से प्रजेंट टाइम में न्यू वोटर आईडी कार्ड के लिए ही प्रिफरेंस देने से इनकी परेशानी और बढ़ गई है।

35 हजार संख्या

इलेक्शन कमीशन की मानें तो डिस्ट्रिक्ट में ऐसे लोगों की संख्या कई हजार है, जिनके वोटर आईडी कार्ड गुम हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक वोटर्स की संख्या 35,000 के भी पार है। डुप्लीकेट कार्ड के लिए डेली 25 से 30 लोग इंक्वॉयरी कर रहे हैं। बता दें कि डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए हर जगह सुविधा भी इलेक्शन कमीशन की ओर से प्रोवाइड नहीं कराई जा रही है। जिसकी वजह से लोगों की प्रॉब्लम्स और बढ़ती जा रही है।

बीएलओ के यहां नहीं

डुप्लीकेट कार्ड पाने के लिए बीएलओ के यहां कोई सुविधा नहीं है। यह सर्विस सिर्फ मतदाता सहायक केंद्र पर ही लोगों को प्रोवाइड कराई जा रही है। इलेक्शन कमीशन की ओर से मतदाता सहायक केंद्र को तहसील में बनाया गया है। ऐसे में दूर-दराज के लोगों को काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही हैं। डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए उन्हें तहसील तक दौड़ लगानी पड़ रही है।

You must know

डुप्लीकेट वोट आईडी कार्ड बनवाने के लिए कई लोग गलत फॉर्म भी सबमिट कर रहे हैं। ऑफिसर्स के अनुसार, अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन्होंने फॉर्म- 00ख् की जगह दूसरे फार्म भर कर सबमिट कर दिए हैं। डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए सिर्फ फॉर्म नंबर 00ख् की भरना है न की फार्म-म् या 8.

नहीं कट पाएगा नाम

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है तो आप निश्चिंत हो जाइए, आपके वोट देने की राह में कोई रोड़ा नहीं बन सकता। असल में चुनाव आयोग का सख्त निर्देश कि अब किसी का भी नाम वोट लिस्ट से ना काटा जाए। अगर बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो तो सिर्फ इसका हक डीएम के पास ही होगा। अक्सर चुनाव के दौरान देखने में आता है कि लोकल लीडर या फिर वर्कर अपने कैंडीडेट या पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए वोटिंग लिस्ट से लोगों का नाम कटवा देते थे। इस तरह की धांधली और होने वाली प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ही चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। चुनाव से पहले ही क् जनवरी ख्0क्ब् तक की लिस्ट फ्क् जनवरी ख्0क्ब् को जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के आधार पर मेरठ में ख्फ्,ब्भ्,क्ब्9 से अधिक वोटर हो गए हैं। अब इन सभी वोटर का लिस्ट से नाम किसी भी हाल में नहीं काटा जाएगा। डेट घोषित होने से पहले नाम काटने का अधिकार सिर्फ डीएम को होगा। चुनाव की डेट घोषित होने के बाद सिर्फ चुनाव आयोग को ही इसका अधिकार होगा।

कई लोग अपना डुप्लीकेट फॉर्म बनवाने के लिए आ रहे हैं। कई लोग फॉर्म गलत भी भर रहे हैं। इसलिए उन्हें कंसीडर नहीं किया जा रहा है। तहसील में बैठे लोगों से पूछकर फॉर्म लें और ठीक से भरें।

- वीरेंद्र कौशिक, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी