- पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ ने जनरल कोच को अंदर से कर लिया बंद

- बाहर खड़े पैसेंजर्स ने किया हंगामा, सैकड़ों की छूट गई ट्रेन

GORAKHPUR: गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की स्थिति दिन ब दिन खराब ही होती जा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही इसमें पैसेंजर्स की भीड़ भी बढ़ गई है। बुधवार को गोरखधाम एक्सप्रेस में भीड़ इस कदर बढ़ी कि 50 से ज्यादा जनरल क्लास के पैसेंजर्स स्टेशन पर ही रह गए और ट्रेन चली गई। कुछ तो दूसरे ट्रेन से चले गए और कुछ को टिकट वापस करने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। गोरखधाम के सभी जनरल कोच में करीब 1000 पैसेंजर्स के बैठने की जगह है। रोज की तरह बुधवार को ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर प्लेस हुई जनरल क्लास के पैसेंजर्स ने चढ़ने के लिए मारामारी शुरू कर दी। कोच भरते ही पैसेंजर्स ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया जिससे बाहर खड़े पैसेंजर्स अंदर ही नहीं चढ़ सके।

रोजाना कितने होते हैं सवार

जनरल के सभी नौ कोच मिलाकर गोरखधाम में कुल करीब 1000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था है। इसमें रोजाना करीब 1600 से 1800 पैसेंजर्स सवार होते हैं। एक ओर जहां जनरल कोच में सामान्य पैसेंजर्स को बड़ी मुश्किल से बर्थ मिल पाती है, वहीं दूसरी ओर विकलांग पैसेंजर्स भी अपने कोच में सुकून नसीब नहीं है। रोजाना विकलांग कोच में दो से तीन सुरक्षा कर्मी विकलांग कोच के बर्थ पर कब्जा किए रहते हैं। वहीं महिला बोगियों की हालत भी खराब रहती है और अक्सर इनपर पुरुषों का कब्जा रहता है।