पैतृक गांव में हवन-पूजन

पप्पू वर्मा ने बीते 18 अगस्त को राजस्थान के नांगल राजावत पुलिस स्टेशन में दीनदयाल ज्योतिषि, ओमप्रकाश ज्योतिषि और रमेश ज्योतिषि के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी. पप्पू का आरोप है कि इन तीनों ने उनके सौतेले भाइयों महेंद्र वर्मा और मनोहर वर्मा के कहने पर उन पर हमला किया. घटना के वक्त पप्पू और टीनू राजस्थान में अपने पैतृक गांव में हवन-पूजन के लिए गए हुए थे. महेंद्र और मनोहर ने टीनू और पप्पू पर हमले की साजिश रच पूजा में बाधा डालने की कोशिश की.

आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस

उधर, 23 अगस्त को मनोहर वर्मा ने कुरार पुलिस स्टेशन में टीनू वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. सूत्रों ने बताया कि वर्मा परिवार में इस झगड़े की मूल जड़ 300 करोड़ की संपत्ति है. पिता बद्रीप्रसाद जयदेव वर्मा के पिछले वर्ष नवंबर में निधन के बाद से उनके लडक़ों के बीच इस संपत्ति के लिए जंग छिड़ी है.

Report by: Akela (Mid Day)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk