आई फॉलोअप

-ऑक्सफोर्ड स्कूल के छात्र से मारपीट मामले में लालपुर के अभिषेक समेत तीन को पुलिस ने भेजा था जेल

-गलत संगत में कोरेक्स पीने लगा था इंजीनियर, पुणे से की थी पढ़ाई, कर रहा था जॉब

RANCHI(4 Aug): इंसान अपनी जिंदगी खुद लिखता है। ऐसा ही हुआ एक इंजीनियर के साथ। ऑक्सफोर्ड स्कूल के छात्र सुधांशु रंजन से मारपीट मामले में जेल भेजा गया लालपुर का रहने वाले युवक अभिषेक ने पुणे से इंजीनियरिंग की थी। फिर एक प्राइवेट फर्म में ब्0 हजार की तनख्वाह पर नौकरी करने लगा। कुछ दिनों बाद नौकरी छोड़ दी। फिर रांची आ गया और गलत संगत में पड़ गया। वह कोरेक्स समेत कई नशीली चीजों का इस्तेमाल करने लगा। इस बीच उसकी दोस्ती स्कूल के उन लड़कों से हुई, जो पढ़ाई कम, दादागीरी दिखाने में ज्यादा रहते हैं। उन स्कूली छात्रों ने उसका इस्तेमाल किया। मारपीट करने के लिए कांटाटोली बुलाया। मारपीट की। लेकिन, जब पुलिस घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। गौरतलब हो कि छात्र सुधांशु से मारपीट मामले में लोअर बाजार थाना पुलिस ने अभिषेक समेत तीन युवकों को जेल भेजा था। इस बाबत जख्मी छात्र सुधांशु रंजन ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपियों में ऑक्सफोर्ड स्कूल के छात्र शेखर, विशाल और अभिषेक भी शामिल था।

सीट को लेकर हुई थी लड़ाई

लोअर बाजार थाना पुलिस ने बताया कि स्कूल के क्लास में सीट को लेकर दो छात्रों में बहस हुई थी। इसके बाद छात्रों ने फोन कर सुधांशु रंजन को कांटाटोली में बुलाया। यहां पहले से ही अभिषेक और अन्य लोग खड़े थे। उनलोगों ने सुधांशु रंजन के साथ मारपीट की, फिर फरार हो गए।