-इलाहाबाद जाते वक्त फ्यूल कम होने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया लैंड

VARANASI

शुक्रवार को दोपहर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज ईधन लेने के लिए लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर के रनवे पर उतरा। लड़ाकू विमान के उतरने की आवाज से हवाई अड्डे के आसपास स्थित गांवों में एक बार खलबली मच गयी लेकिन जब पता चला की लड़ाकू विमान है तो लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार लड़ाकू विमान मिराज वायुसेना के आगरा स्थित एयरबेस से उड़ान भरकर पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरबेस पर पहुंचा था। वहां से इलाहाबाद के लिए उड़ा लेकिन वहां पहुंचने से पहले पता चला कि विमान में पर्याप्त ईधन नहीं है। इस पर पायलट ने बाबतपुर हवाई अड्डे के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया और फ्यूल लेने के बाद शाम चार बजे ग्वालियर के लिए रवाना हो गया। पिछले वर्ष नवम्बर माह में भी वायुसेना के दो लड़ाकू विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक सप्ताह तक डेली दो घंटे तक हवाई अभ्यास किये थे।