-कैंट एरिया में वित्तमंत्री के पौत्र से हुआ था झगड़ा

BAREILLY: कैंट एरिया में भुट्टा खाने के दौरान वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल के पौत्र और सैन्यकर्मी व उसके दोस्त से झगड़े के मामले में पुलिस ने सिर्फ सैन्यकर्मी और उसके दोस्त का शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस ने वित्तमंत्री के पौत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सैन्यकर्मी और उसका दोस्त शराब के नशे में थे और उन्हीं की गलती थी।

भुट्टा मारने का था आरोप

बता दें कि संडे रात कैंट में बीएसएनएल ऑफिस के सामने दिल्ली में तैनात रवि यादव और हल्द्वानी में प्रोफेसर आरके मिश्रा, भुट्टा खाने निकले थे। यहां पर वित्त मंत्री का पौत्र पार्थ गाड़ी से पहुंचा था। रवि यादव व आरके मिश्रा और पार्थ के बीच हटने को लेकर झगड़ा हो गया था। आरके मिश्रा का आरोप था कि मंत्री के पौत्र ने उनके सिर पर भुट्टा फेंककर मारा था। यही नहीं मंत्री के भतीजे ने पुलिस बुलाकर उन्हें पकड़वा दिया था लेकिन मंत्री के पौत्र को नहीं पकड़ा था। इस मामले में मंत्री के भतीजे मनीष गंगवार की ओर से रवि यादव और आरके मिश्रा के खिलाफ शराब के नशे में बेटे से मारपीट और गाड़ी का शीशा तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने रवि यादव और आरके मिश्रा का मेडिकल कराया था। मंडे को पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में चालान की दिया।