Bullet को करवा रहे modify
सिख यूथ में तो शुरू से ही बुलेट के प्रति खासा क्रेज देखने को मिलता रहा है। अब भाग मिल्खा भाग फिल्म के बाद तो इनकी संख्या में और बढ़ोतरी हो गई है। इसके साथ ही बुलेट मॉडिफाई करवाने का क्रेज भी बढ़ा है। यहां कई ऐसे यूथ हैं, जिन्होंने अपनी बुलेट को नया लुक दिया है। मॉडिफाई करने में वे लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं।

City में है Bullet Club
सिटी में बुलेट के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां बुलेट क्लब भी है। बुलेट क्लब की ओर से एनुअल इवेंट भी ऑर्गनाइज किया जाता है। इसमें सिटी के साथ ही स्टेट के अन्य डिस्ट्रिक्ट से भी बुलेट लवर्स जुटते हैं और कई तरह के कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करते हैं। इस साल भी घाटशिला में बुलेट क्लब की ओर से प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया था।

Royal Enfield NH 17 tour-2013 10 August से
अब रायल इनफील्ड ने बुलेट लवर्स को एक और चांस दिया है। इसके तहत 10 से 16 अगस्त तक एनएच-17 टूर-2013 स्टार्ट किया जा रहा है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि इस टूर को बॉलीवुड फिल्म ‘बांबे टूगोवा’ पंच लाइन के आधार पर तैयार किया गया है।

Royal Enfield ने दिया मौका
यूथ में बुलेट के क्रेज को देखते हुए रायल इनफील्ड कंपनी ने एक ऑनलाइन कॉम्पटीशन भी स्टार्ट किया है। ‘टू लीजेंड वन ओडेसी’ नाम से स्टार्ट किए गए इस कॉम्पटीशन में यूथ को वैसी रियल स्टोरी भेजनी थी, जो रफ एंड टफ हो, जिसमें काफी चैलेंजेज हों। विनर को रायल इनफील्ड द्वारा वैसी ही बाइक गिफ्ट की जानी है, जैसा फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के हीरो ने ड्राइव की है।


मैैं तो बुलेट के बिना कहीं जाने की सोच भी नहीं सकता। मैंने फिल्म भाग मिल्खा भाग देखी है और अब उसी तर्ज पर अपनी बाइक मॉडिफाई कराने की भी सोच रहा हूं।
-राजवीर सिंह, मानगो

फिल्म भाग मिल्खा भाग देखने के बाद बुलेट के प्रति चाहत और बढ़ गयी है। कभी-कभी तो मैं अपने फ्रैैंड्स के साथ बुलेट से ही ड्राइव पर निकल जाता हूं।
-नमित कौरा, मानगो

मुझे बचपन से ही बुलेट को लेकर क्रेज रहा है। पिछले पांच साल से मैैं सिर्फ बुलेट ही ड्राइव कर रहा हूं। मुझे बुलेट का साथ ही भाता है।
-प्रभजोत सिंह सैंकी, बिजनेसमैन

Report by : goutam.ojha@inext.co.in