ब्रिटेन में 'बॉडीगार्ड' ने जहां पहले दिन 194,000 पाउंड की कमाई की वहीं 'माई नेम इज खान' ने 191,000 पाउंड की कमाई की थी. मिडिल ईस्ट में भी इस फिल्म की रिकार्डतोड़ कमाई जारी है. पहले तीन दिनों में इसने 16 लाख डॉलर की कमाई की जबकि इससे पहले 'दबंग' ने 17 लाख डॉलर की कमाई की थी. 'दबंग' भी सलमान की ही फिल्म है.

अमेरिका में 'बॉडीगार्ड' ने अब तक 38 लाख डॉलर की कमाई की है और उम्मीद की जा रही है कि यह 'दबंग' द्वारा की गई 50 लाख डॉलर की कमाई को पीछे छोड़ देगी. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लाम्बा ने कहा, "इंटरनेशनल मार्केट  में 'बॉडीगार्ड' सलमान खान के लिए रिकार्डतोड़ सफलता अर्जित कर रही है.  रिलायंस एंटरटेनमेंट की विदेश मामलों की टीम में खुशी है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अब तक की सबसे सफल फिल्म दी है. "

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk