अपराध व जुनून की कहानी

अक्सर ही अपने बेबाक बयानों और कहानियों को लेकर चर्चा में रहने वाले फिल्मकार महेश भट्ट एक बार फिर छा गए हैं। इस बार उन्होंने इस समय चर्चित शीना बोरा हत्याकांड को लेकर शॉक्ड हैं। उनका कहना है कि शीना बोरा हत्याकांड को लेकर वह भी काफी शॉक्ड हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे संभव हो सकता है कि उनकी आगामी फिल्म 'रात गुजरने वाली है'की कहानी शीना बोरा हत्याकांड  से थोड़ी नहीं बल्कि काफी समान है। फिल्म के कैरेक्टर, थीम सब आपस में मिलते हैं। यह फिल्म अपराध व जुनून की कहानी है, जो खून में डूबी है और एक मां व उसकी बेटी पर आधारित है। इतना ही नहीं उसमें जुडे कैरेक्टर्स का मीडिया जगत से भी गहरा संबंध है। ऐसे में उनका कहना है कि अब तक वह मानते आए हैं कि साहित्य जीवन का अनुसरण करता है लेकिन यहां जीवन साहित्य का अनुसरण कर रहा है।

फिल्म 'रात गुजरने वाली है

महेश ने फिल्म 'रात गुजरने वाली है'की कहानी उन्होंने इसी साल मई में पूरी की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि फिल्म धवल जयंतीलाल गाडा बनाएंगे। महेश भट्ट का कहना है कि वह पीटर मुखर्जी के हालातों से दुखी हैं। वह उनकी परेशानियों को मनोरंजन के रूप में नहीं परोसना चाहते हैं। हालांकि इसके साथ ही उनका कहना है कि वह अपनी फिल्म को जल्द ही सामने लाएंगे। उसकी कहानी में कोई फेरबदल भी नहीं करेंगे। उन्होंने जैसी कहानी लिखी है वैसी ही पर्दे पर दिखाएंगे। पहले कहानी का लिख जाना और बाद में उसका वास्ताविकता से मेल हो जाना महज एक संयोग ही कहा जा सकता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk