लीक होना हो चुका पुराना स्टंट

सूत्रों के मुताबिक यह फ़िल्म रिलीज से पहले इंटरनेट पर आ चुकी है. ऐसे में कई लोगों ने इसे पहले ही डाउनलोड कर लिया है. फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन डार मोशन पिक्चर्स के जरिए हो रहा है. फिल्म के लीक होने के मामले पर डार मोशन पिक्चर्स का कहना है कि इस बात की गहराई से जांच की जा रही. आखिर यह कहां और कैसे लीक हुई. इससे पहले अनुराग कश्यप की एक और फिल्म 'ब्लैक फ़्राइडे' भी रिलीज के पहले ही लीक हो चुकी है. वहीं यह भी खबरें आ रही है कि अनुराग बसु का फिल्म लीक होना पुराना स्टंट है. इसीलिए अपेक्षाकृत कम चर्चित फ़िल्म को लोगों के ध्यान में लाने की कोशिश के चलते फ़िल्म लीक की जाती है. फ़िल्म के जानबूझकर लीक होने पर फ़िल्म की मुख्य कलाकार सुरवीन का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह सच है कि हम कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं कर रहे हैं.

मेट्रो शहरों की हकीकत पर है अग्ली

फिल्म की कहानी पुलिस ऑफिसर शौमिक बोस (रोनित रॉय) के आस पास ही घूमती है. जिसने शालिनी (तेजस्विनी कोल्हापुरे) के साथ शादी की है. इससे पहले शालिनी ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ राहुल कपूर (राहुल भट्ट) से लव कर चुकी हैं. राहुल एक एक्टर है जो करियर के लिए स्ट्रगल कर रहा है. राहुल और शालिनी के एक बेटी कली (अंशिका श्रीवास्तव) है. रोज रोज लड़ाई-झगड़े आदि कई कारणों के बाद राहुल और शालिनी के तलाक ही एक हल होता है. कली अपनी मां शालिनी और सौतेले पिता शौमिक के साथ रहती है. कोर्ट ने राहुल को बेटी से मिलने की एक की छूट दे रखी है. राहुल बेटी को कार में अकेले छोड़कर अपने एंजेट चैतन्य (विक्रम कुमार सिंह)से मिलने जाता है. वापस आता है तो बेटी गायब होती है. फिल्म के शीर्षक के अनुरूप इस फिल्म का हर किरदार दिल से अग्ली (कुरूप) है, मतलबी है, ख़ुदग़र्ज़ है. भारत के मेट्रो शहरों में मुश्किल ज़िंदगी जीने वाले, तंग आकर किस तरह नैतिकता सो कोसों दूर हो जाते हैं. फिल्म में समाज के इन पहलुओं काे उकेरा गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk