निर्देशक सुनील सिंह की याचिका पर SC का फैसला

नई दिल्ली (प्रेट्र)। निर्देशक सुनील सिंह श्रीदेवी के केस की इंवेस्टिगेशन के बारे में काफी कुछ जानते हैं और उनको अभी भी इस केस में कुछ और छुपे हुए ऐंगल भी दिख रहे हैं। इस वजह से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी ताकि श्रीदेवी के निधन के केस की जांच दोबारा हो सके। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह की ये याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि श्रीदेवी की मौत दुबई में उनके भांजे मोहित मारवाह की शादी के दौरान कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी। मालूम की सुनील श्रीदेवी के निधन के केस में इंवेस्टीगेशन के दौरान दुबई में ही थे। सुनील को दुबई में जैसे ही श्रीदेवी के निधन की खबर मिली वो पहले उनके होटल पहुंचे जहां वो रुकी थीं और फिर हॉस्पिटल जहां वो भर्ती थीं। सुनील का कहना है कि उन्हें उस वक्त श्रीदेवी बेहोश मिली थीं, वो मरी नहीं थीं पर बोनी कपूर ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने में देरी कर दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीदेवी के निधन की दोबारा जांच याचिका की खारिज,संदिग्ध हालात में हुई थी मौत

इन तीन जजों ने खारिज की याचिका

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को हुआ था और अब तक इस बात पर लोगों को संदेह है कि उनकी मौत प्राकृतिक नहीं थी। लोगों को लगता है कि ये मौत एक साजिश थी। निर्देशक सुनील सिंह की ये याचिका सुप्रीम कोर्ट के जिन तीन जजों ने खारिज की है उनका नाम है जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचूड़। दिल्ली हाई कोर्ट में सुनील की ये याचिका 9 मार्च को ही खारिज कर दी गई थी। इसके बाद सुनील एपेक्स कोर्ट में गए तो वहां पर भी उनको यही जवाब मिला कि भारत और दुबई पहले ही मामले की जांच कर चुके हैं। बता दें कि सुनील ने बॉलीवुड में दिलवाले,क्रांतिवीर और प्यार हो गया जैसी फिल्में का निर्देशन कर चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीदेवी के निधन की दोबारा जांच याचिका की खारिज,संदिग्ध हालात में हुई थी मौत

इस वजह से हुई थी श्रीदेवी की मौत

श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में दुबई गई थीं। श्रीदेवी फंग्शन में अपनी बेटियों खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और पति बोनी कपूर के साथ वहां पहुंची। शादी होने के बाद श्रीदेवी ने वहां कुछ दिन और रुकने का मन बनाया जबकि बोनी कपूर पूरे परिवार को लेकर इंडिया आ गए थे। खबरों के मुताबिक बोनी कपूर फिर से श्रीदेवी को सरप्राइज देने इंडिया से वापस दुबई लौट गए। बोनी कपूर ने वहां पहुंचते ही श्रीदेवी से फौरन तैयार होने को कहा। वो श्रीदेवी को डिनर के लिए ले जाना चाहते थे। श्रीदेवी और बोनी ने लगभग 15 मिनट तक एक दूसरे से बात की। इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में तैयार होने के लिए चली गईं। काफी समय बाद जब वे बाथरूम से बाहर नहीं निकलीं तो बोनी ने अंदर से बंद दरवाजे को किसी तरह खोला और देखा कि वो बेसुध बाथटभ में गिरी पडी़ हैं। इसके बाद से ही उनके निधन की खबरें आने लगीं। कहा जा रहा था कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई।

श्रीदेवी समेत 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के सभी विजेताओं की ये है पूरी लिस्ट

नेशनल फिल्म अवार्ड के दौरान श्रीदेवी को याद कर नम हो गईं बोनी कपूर की आंखें

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk