-श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुए विस्फोट कांड में कोर्ट ने आरोपी मो। आलमगीर को ठहराया दोषी, फैसला आज

VARANASI

लखनऊ-वाराणसी रेल लाइन पर ख्8 जुलाई ख्00भ् को श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुए आतंकी विस्फोट के मुख्य आरोपी मो। आलमगीर उर्फ रोनी को अदालत ने दोषी करार दिया है। उसकी सजा का निर्धारण आज किया जाएगा। दूसरे आरोपी ओबैदुर्रहमान के मामले में फैसला दो अगस्त को होगा। दोनों आरोपियों को शुक्रवार की दोपहर क्ख् बजे अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बुधिराम यादव की अदालत में पेश किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने आलमगीर उर्फ रोनी को दोषी ठहराते हुए दोष सिद्ध करने का आधार बताया। वहीं आरोपी ओबैदुर्रहमान का मामला सुरक्षित कर लिया गया। इसका फैसला दो अगस्त को होगा। ये आतंकी वारदात लखनऊ-वाराणसी रेल प्रखंड पर हरिहरपुर रेल क्रॉसिंग के पास हुई थी, जिसमें क्ख् लोगों की मौत व म्0 लोग घायल हो गए थे।