पूरी हो गयी लास्ट विष

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अपना 200वां और अंतिम टेस्ट अपने घरेलू मैदान पर खेलने की इच्छा मंगलवार को यहां होने वाली बीसीसीआइ की कार्यक्रम एवं दौरा समिति की बैठक में पूरी होना तय है. इस बैठक में अगले महीने के वेस्टइंडीज दौरे के लिए मैच स्थलों का फैसला किया जाएगा.

जल्दबाजी में करायी गई सीरीज

राजीव शुक्ला की अगुआई वाली समिति जल्दबाजी में करायी गई सीरीज का कार्यक्रम तय करेगी, जिसमें दो टेस्ट और तीन वनडे शामिल हैं. समिति इस बैठक में तेंदुलकर की अपना अंतिम टेस्ट उस स्टेडियम में खेलने की इच्छा पूरी करने को तैयार है जिस पर (वानखेड़े स्टेडियम में) उन्होंने प्रथण श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था.

तैयारियां जोरों पर

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष रवि सावंत ने पहले ही कह दिया है कि बीसीसीआइ ने तेंदुलकर का विदाई टेस्ट एमसीए को देने पर सहमति दे दी है. कैरेबियाई टीम छह से 10 नवंबर तक पहला और 14 से 18 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद दौरे के तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 21, 24 और 27 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. उम्मीद है कि पहला टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा. बीसीसीआइ तेंदुलकर को जोरदार विदाई देने की योजना बना रहा है. बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज का आयोजन ही इसलिए किया है ताकि सचिन को अपने घरेलू दर्शकों के सामने संन्यास लेने का मौका मिल सके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk