कैंडिडेट्स ने चलाया कैंपेन
इससे पहले लास्ट डे वेडनसडे को प्रत्येक कैंडिडेट्स ने स्टूडेंट्स को लुभाने की हरसंभव कोशिश की और जमकर कैम्पेन चलाया। वहीं दोपहर में कालेज के खुले मैदान में एक-एक कैंडिडेट्स ने बारी बारी से स्टूडेंट्स के बीच अपनी दक्षता (क्वालीफाइंग स्पीच) का परिचय दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्टूडेंट्स की गैदरिंग अपने अपने चहेते कैंडिडेट्स का उत्साह बढ़ाती नजर आई.

कोई हकलाया तो कोई लड़खड़ाया
एक तरह जहां कैंडिडेट्स और उनके समर्थकों ने कैम्पेन में पूरी ताकत झोंक दी। वहीं क्वालीफाइंग स्पीच का नजारा भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रहा। पहली बार सार्वजनिक मंच पर आए अधिकतर कैंडिडेट्स के चेहरे पर कुछ मिनट की स्पीच में हवाइयां उड़ती रहीं। बोलते समय कोई हकलाता नजर आया तो कोई मंच पर अपना मुद्दा ही गिनाना भूल बैठा। जिससे बीच-बीच में हंसी के ठहाके भी गूंजते रहे। बावजूद इसके कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने मिले मौके को जाने नहीं दिया और स्टूडेंट्स की वाहवाही लूटने में कामयाब रहे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पदों के लिए होने वाले इलेक्शन के लिए सभी 24 कैंडिडेट्स ने स्पीच में पार्टिसिपेट किया.

सीएमपी में 18 से आगाज
सीएमपी डिग्री कालेज के रिटर्निंग आफिसर डॉ। सिराजुल हक ने वेडनसडे को स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का शेड्यूल जारी कर दिया। यहां इलेक्शन प्रासेस की शुरुआत 18 नवम्बर से होगी तथा 26 नवम्बर को वोटिंग एवं रिजल्ट डिक्लेयर होने के साथ खत्म होगी.

ये होंगे आमने-सामने
अध्यक्ष के लिए-मणि प्रसाद तिवारी, अशोक कुमार सिंह, आदित्य मिश्रा, देवेन्द्र दुबे, मो। अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष के लिए- राजकुमार पाण्डे, विशाल सामंत सिंह, शशि प्रकाश, कुण्डलम मिश्र, मंत्री के लिए- शोभित उत्तम, अमित माइकल, विवेक कुमार पाण्डे, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, प्रियंका तिवारी, शुभम सिंह, संयुक्त मंत्री- शिव शंकर पाण्डेय, अनूप पटेल, सूरज मिश्रा, ज्योति सिंह, अशुतोष सिंह, उपकोषाध्यक्ष के लिए- गणेश द्विवेदी, आकिब जावेद, अनुराग द्विवेदी, मिथिलेश उपाध्याय आमने सामने होंगे.
-

National News inextlive from India News Desk