10 बार

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई का है। वित्त मंत्री रहते हुए इन्होंने करीब 10 बार सदन में आम बजट पेश किया है।

आम बजट 2018: जेटली से बहुत आगे हैं यह व‍ित्‍तमंत्री 10 बार पेश कर चुके बजट,ल‍िस्‍ट में ये 7 नाम भी

9 बार  

इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम नंबर कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम का है। वित्त मंत्रीपी चिदंबरम अब तक 9 बार बजट पेश कर चुके हैं।

आम बजट 2018: जेटली से बहुत आगे हैं यह व‍ित्‍तमंत्री 10 बार पेश कर चुके बजट,ल‍िस्‍ट में ये 7 नाम भी

7 बार

इसके बाद 4 वित्तमंत्रियों ने 7 बार बजट पेश किया है। इसमें प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, वाई बी चव्हाण और सी डी देशमुख का नाम शामिल है।

आम बजट 2018: जेटली से बहुत आगे हैं यह व‍ित्‍तमंत्री 10 बार पेश कर चुके बजट,ल‍िस्‍ट में ये 7 नाम भी

6 बार  

वहीं इस लिस्ट में देश के चौथे वित्त मंत्री टीटी कृष्णमचारी का नाम शामिल हैं। इनकी तरह ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी 6 बार बजट पेश किया है।

आम बजट 2018: जेटली से बहुत आगे हैं यह व‍ित्‍तमंत्री 10 बार पेश कर चुके बजट,ल‍िस्‍ट में ये 7 नाम भीपुण्यतिथि: जिसको बचाने के लिए आज देश कर रहा प्रयास, कभी महात्मा गांधी को भी थी उसकी चाह

Business News inextlive from Business News Desk