- वित्त मंत्री इंदिरा हृदेश और शासन का किया आभार व्यक्त

- रोडवज कर्मचारी संयुक्त परिषद् ने पहले से की थी मांग

- परिषद् और प्रबंध निदेशक परिवहन निगम के बीच सहमति

DEHRADUN: परिवहन निगम कर्मचारियों को अब क् जनवरी ख्00म् से छठे वेतनमान को एरिया भुगतान मिलेगा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद् के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार ममगांई ने बताया कि परिषद् ने इस संबंध में आन्दोलन का नोटिस दिया था। इसके बाद परिषद् और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम के बीच सहमति बनी। एरियर भुगतान के संबंध में भ् मई को परिवहन सचिव को एक प्रस्ताव भेजकर एरियर भुगतान के लिए अनुमति मांगी गई थी।

फ्0 जून को मिले थे वित्त मंत्री से-

इसके बाद फ्0 जून को परिषद् का प्रतिनिधिमंडल सीएम के कार्यभार देख रही वित्तमंत्री इंदिरा हृदेश से सचिवालय में मिला था। वित्त मंत्री ने निगम कर्मचारियों को अन्य विभागों की भांति एरियर भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया था। विजय कुमार ममगांई ने बताया कि एरियर भुगतान की मांग पूरी करने पर रोडवेज परिषद् के सभी कर्मचारी वित्त मंत्री इंदिरा हृदेश और शासन का आभार व्यक्त करते हैं।