इंडिया में सितम्बर के आखिर में होंगी लांच

इंडिया में दोनों ही डिवाइसेज के सितम्बर के अंत के पहले लांच होने की उम्मीद है. इंडिया में इसकी प्राइस क्या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. सैमसंग ने अपने राइवल एप्पल के स्मार्टवॉच की लांच से पहले गैलेक्सी गियर लांच कर बाजी मार ली. टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की मानें तो यह इस साल की सबसे हॉटेस्ट हॉलीडे गिफ्ट होने जा रही है.

कॉल भी कर सकेंगे

सैमसंग के मुताबिक गियर स्माफर्टफोन के एक्सटेंशन के तौर पर काम करेगी. यह यूजर्स को आने वाले मैसेजेस और कॉल्स के बारे में बताएगी. इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 1.63 इंच की है. यूजर इसके जरिए बिना अपना फोन निकाले कॉल भी कर पाएंगे. गियर में 1.9 मेगापिक्सेरल का कैमरा भी है जो पॉपुलर सोशल मीडिया और फिटनेस एप टिवटर और रनकीपर के साथ काम करता है.  

शुरुआती कीमत 299 यूएस डॉलर

एंड्रायड पर चलने वाली यह डिवाइस 25 सितम्बर से एवेलेबल होगी और इसकी शुरुआती कीमत 299 यूएस डॉलर है. यह सैमसंग के गैलेक्सी नोट III और उसके 10.1 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट गैलेक्सी टैब 10.1 के साथ कंपैटीबल है. गैलेक्सी नोट III भी सैमसंग ने गियर के साथ ही बाजार में उतारा है.

4 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस

गैलेक्सी गियर में सुपर एएमओएलईडी स्क्रीन है. चार जीबी इंटरनल स्टोरेज, कैमरा, 800 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम यह डिवाइस ब्लूबटूथ का यूज करने वाली कंपैटीबल डिवाइसेज के साथ पेयर की जा सकेगी. इसका वजन 74 ग्राम है.

गैलेक्सी नोट 3 सैमसंग का नया फैबलेट

वहीं गैलेक्सी नोट 3 बडा फैबलेट है. 5.7 इंच सुपर एएमओएलईडी और फुल एचडी स्क्रीन वाली इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा है. नोट 3 के 4जी मॉडल में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर है वहीं इंडिया में 3जी मॉडल मिलेगा जो 1.9 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टा्कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसकी इंटर्नल मेमोरी 32 जीबी और बैटरी 3200 एमएएच की है. यूजर माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकता है. डिवाइस में सामने की ओर 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है और इसका वजन 168 ग्राम है. 

Hindi news from Technology News Desk, inextlive