JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स में अब अंगुली के निशान से हाजिरी बनेगी। कंपनी प्रबंधन ने पंचिंग की जगह अब बायोमेट्रिक एटेंडेंस रिकार्डिग पद्धति की शुरुआत की है। इसे लेकर गुरुवार को कंपनी के प्लांट हेड संपत कुमार ने शुक्रवार से विभागवार फिंगर डाटा पि्रंट करने का एक सर्कुलर जारी किया है। बताया है कि इस बायोमेट्रिक हाजिरी की प्रक्रिया के पहले चरण में कर्मचारियों का डाटाबेस व फिंगर पि्रंट लिया जाएगा। 25 मई से लेकर नौ जून तक सुबह नौ बजे से कर्मचारियों का फिंगर पि्रंट लिया जाएगा। कर्मचारियों को अपने-अपने कार्ड लेकर अपने विभाग में पहुंचना हैं। इसमें कंपनी के स्थायी कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं दोनों को शामिल होना हैं।

किस विभाग का कहां होगा फिंगर प्रिंट

25 व 26 मई को इआरसी टेस्टिंग व डीजी प्लांट के कर्मचारी इआरसी एंड पोस्टर कंट्रोल रूम कार्ड लेकर पहुंचेंगे। इसी दिन फाइनल रेक्टिफिकेशन के कर्मचारी अपने इसी विभाग में मौजूद रहेंगे।

28 मई को सिक्युरिटी विभाग के कर्मचारी कंट्रोल रूम व इसी दिन नगर प्रशासन के कर्मचारी टाउन ऑफिस में पहुंचेंगे। 28 मई को ही इनर फोर्ज कंप्लेक्स के कर्मचारी इनर फोर्ज ऑफिस में कार्ड स्वीपिंग करेंगे। 29 को सीटीआर कर्मी सीटीआर कंट्रोल रूम पहुंचेंगे। 30 मई को न्यू फोर्ज कर्मी आउटर फोर्ज पहुंचेंगे। एक जून को टाटा मोटर्स अस्पताल कर्मी ओपीडी सिटिंग एरिया, फाउंड्री के कर्मचारी फाउंड्री डिस्पैच रूम व इंजन डिवीजन कर्मी बे-11 प्रोडक्शन ऑफिस पहुंचकर अंगुली का निशान देंगे। पांच जून को प्लांट वन व जनरल ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी फ्रेम शॉप ऑफिस व इसी दिन व‌र्ल्ड ट्रक के कर्मचारियों को बीपी शॉप ऑफिस में अंगुलियों के निशान देने पहुंचना हैं। नौ जून को एचवीएएल कर्मी रियल एक्सल ऑफिस, प्लांट थ्री डिवीजन के कर्मचारी कैब एंड कॉल रूम व एचवीटीएल व ऑटो जनरल ऑफिस के कर्मचारियों को ऑटो जनरल ऑफिस व प्लानिंग ऑफिस पहुंचकर वहां अंगुली का निशान देना हैं।