-खंड शिक्षाधिकारी ने दर्ज कराया आसीवन थाना क्षेत्र में मुकदमा

- मियागंज ब्लाक में संचालित हैं कार्रवाई की जद में आए स्कूल

UNNAO: बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के विरुद्ध खंड शिक्षाधिकारी ने आसीवन थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट दर्ज होते ही विद्यालय संचालकों में हडकंप मच गया है।

इन स्कूलों पर गिरी गाज

आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाशक्ति विद्या मंदिर आसीवन, सन साइन पब्लिक स्कूल आसीवन, एसकेडी शिक्षण संस्थान मियागंज, आर्दश सरस्वती ज्ञान मंदिर मियागंज, एसएसकेजी कांवेंट स्कूल बीरूगढ़ी, जय देवी पब्लिक स्कूल रसूलाबाद, गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल रसूलाबाद, रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक हैदराबाद, शिवनाथ जन शिक्षण संस्थान छेदीलाल खेड़ा, जेवीएस कांवेंट स्कूल महोलिया मियागंज है। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों को नोटिस भेज कर अवगत कराया गया था। जिन विद्यालयों की मान्यता है उनके अभिलेख उपलब्ध कराये जाएं। इसके लिए मियागंज के खंड विकास अधिकारी ने अपने मातहत कर्मचारियों के द्वारा विद्यालयों के अभिलेखों की जांच कराई तो पता चला कि मियागंज विकास खंड के अंतर्गत दस विद्यालय ऐसे हैं जिन्हें कोई मान्यता नहीं प्राप्त है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज अर¨वद कुमार कुशवाहा ने देर रात आसीवन थाना में विद्यालयों विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होते ही विद्यालय संचालकों में हडकंप मच गया है। आसीवन थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि क्षेत्र के दस विद्यालयों के विरुद्ध धारा ब्क्9, ब्ख्0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।