छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : गालूडीह थाना के काशीडांगा गांव के ऊपर पहाड़ी क्षेत्र (बंगाल सीमा से सटे) में नक्सलियों और पुलिस के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश, रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, चकाई, पीरेन, चंदन, प्रदीप, समीर विजय, मदन महतो, हजारी, श्याम, महिला रानी, बेला, मीना, मालती, बुल्लू समेत अज्ञात माओवादियों के खिलाफ नक्सली ¨हसा, पुलिस पर फाय¨रग, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अवैध रूप से हथियार रखने की लिखित शिकायत गालूडीह थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह की ओर से पंजीकृत कराई गई है।

बड़ी घटना को अंजाम देने था प्लान

थाना प्रभारी ने बताया है कि गोपनीय सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता काशीडांगा पहाड़ी में जुटे हुए हैं। वे बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम काशीडांगा पहुंची। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फाय¨रग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फाय¨रग की गई। नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग निकले।

्िमले थे कई हथियार

इसके बाद सर्च अभियान में नक्सलियों के अस्थायी कैंप से अत्याधुनिक हथियार एके-47, एके-47 के 32 जिंदा कारतूस, एके-47 का बैनेट, नाइन एमएम की पिस्टल, सात चक्र गोली, मेटोरोला कंपनी का वॉकी-टॉकी, तीन पिट्ठू, 20 लीटर स्टील कंटेनर, नाइन एमएम की एक मैग्जीन, एक सेट वर्दी, चार प्लास्टिक सीट, दवा और अन्य दैनिक उपकरण सामग्री बरामद किए गए। एके 47 पुलिस से लूटी गई थी। इसी तरह वॉकी-टॉकी को कोकपाड़ा स्टेशन से लूटा गया था।