चेतावनी के बावजूद प्रेस्क्रिप्शन मेडीसंस को ऑन लाईन बेचना बंद ना करने के चलते महाराष्ट्र एफडीए ने ई कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का र्निणय लिया है. महाराष्ट्र एफडीए ने कहा है कि वह बिना प्रेस्क्रिप्शन के दवा बेचने के मामले में स्नैपडील और इसके मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर करने जा रहा है. उसका कहना है कि वो इस बारे में पहले भी कंपनियों को आगाह कर चुका है. एफडीआई ऑनलाइन दवाएं बेचने के मामले में दूसरी वेबसाइटस की जांच भी कर रहा है.

महाराष्ट्र एफडीए ने दवा डिस्ट्रीब्यूट करने वालों पर भी एफआईआर करने की मंशा जाहिर की है.  महाराष्ट्र एफडीए ने अप्रैल में ई कंपनी के दफ्तर और गोदाम की जांच की थी और चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद स्नैपडील ने दवाइयों की बिक्री जारी रखी है. यही वजह है कि महाराष्ट्र ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री की जांच के लिए सेल बनाया और ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई को निर्देश देने के लिए अलर्ट कर दिया है.

 

ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई को कहा गया है कि वह ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई करे. ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री करने वाली करीब 18 से 19 वेबसाइट की जांच करनी प्रारंभ कर दी है. पता चला है कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर 3 से 5 साल की सजा हो सकती है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk