-अब तक 106 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट

BAREILLY: सरकारी आवास पर कब्जा करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी सिटी का एक्शन जारी है। मंडे को कोतवाली में 72 और पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों पर एफआईआर दर्ज करायी गई है। यह सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइंस में बने क्वार्टर में रह रहे हैं। आरआई पुलिस लाइन ने सभी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर लिस्ट सौंपी है। इससे पहले 34 पुलिसकर्मियों पर शहर के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मृतक पुलिसकर्मियों के रह रहे परिवार

सरकारी आवास पर कब्जा करके रहने वालों में सिर्फ दूसरे जिलों में ट्रांसफर या रिटायर्ड हो चुके पुलिसकर्मी ही नहीं हैं, बल्कि जो पुलिसकर्मी मृत हो चुके हैं, उनके परिवारों ने भी कब्जा कर रखा है। ऐसे 11 परिवार हैं, जिन्होंने पुलिस लाइंस के क्वार्टर में कब्जा किया है। सरकारी आवास में कब्जा करने वाले पुलिसकर्मियों को 2 से 5 बार तक नोटिस भेजा गया लेकिन आवास खाली नहीं किया गया।

इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईअार

सीओ-गजराज सिंह

इंस्पेक्टर- शोएब मियां बिना आवंटन कब्जा

एसआई-राम भरोसे लाल, मदन लाल सिंह, विनोद कुमार, चंद्रपाल सिंह, रामवृक्ष यादव, सुनील कुमार त्यागी, राहुल सिंह पुंडीर, हरपाल सिंह, मनोहर सिंह, चंद्र प्रकाश, अजय वीर सिंह, अमर सिंह

ेडी एसआई -ललिता मेहत

एचसीपी-शिव सिंह यादव

हेड कॉन्स्टेबल -ताहर सिंह, जयवीर सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, ओमकार सिंह, बन्नूलाल, प्रेम शंकर, तोता राम वर्मा

कॉन्सटेबल -अनिल कुमार, इरफान खान, आफाक हुसैन, छेदालाल, श्रीराम शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, रूप नारायण, राकेश तिवारी, ओमकार नाथ, वीरेंद्र त्रिपाठी, पुष्पेंद्र सिंह, राम रत्‍‌न सिंह, राजेश कुमार, रोशन जमीर, अमर सिंह, भगवत स्वरूप, शमसुद्दीन, जितेंद्र सिंह, यमुना प्रसाद, भूलन सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र पाल, मो। यामीन खां, राजेश कुमार, रविंद्र पाल, ओमवीर सिंह

लेडी कॉन्सटेबल-भारती देवी, नमिता देवी, मधु कश्यप, डौली कुमारी,

मृतक पुलिकसकमर्ी के परिवार -अमरीश कुमार, वंशीधर शर्मा, नरेश कुमार, श्यामपाल सिंह, अरविंद कुमार, शिवरतन सिंह, शिशुपाल सिंह वर्मा, बसंत राम यादव, प्रवेंद्र सिंह यादव, रामपाल वर्मा और सुरेंद्र पाल

अन्य-आर्मरर राजभान सिंह, एएसआईएम अजय कुमार यादव, एलआईयू कॉन्सटेबल अनुज कुमार, एसआई एम प्रेम बहादुर यादव