घटना के दूसरे दिन परिवार में छाया रहा मातम, रिश्तेदारों व शुभ¨चतकों का लगा रहा जमावड़ा

शिकोहाबाद: हाईटेंशन तार से पाइप छू जाने से तीन युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने मकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस हादसा के दूसरे दिन मृतकों के परिवारीजनों में मातम छाया रहा। रिश्तेदार व शुभ¨चतकों का आवागमन लगा रहा। ग्रामीण इस हादसा से सहमे हुए हैं।

मटसेना थाना क्षेत्र के गांव सहजलपुर निवासी फौजी छविराम यादव पुत्र लज्जाराम के यहां बजीरपुर जेहलपुर निवासी कुछ युवक हैंडपंप में सबमर्सिबल डालने का कार्य कर रहे थे। पाइप को कसते समय वह झुक कर हाईटेंशन तार से छू गया। इस हादसे में दिनेश, ¨टकू, भूपाल बुरी तरह जल गए और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू गंभीर रूप से जल गया। उसका उपचार आगरा में चल रहा है। हालत अभी ¨चताजनक बनी हुई है। इधर, बसंत लाल पुत्र लटूरी सिंह ने सबमर्सिबल पंप लगवाने वाले भवन स्वामी छविराम यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। इस हादसा के बाद गांव में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। मृतकों के परिवार में चीख पुकार मची रही। रिश्तेदारों व शुभ¨चतकों का आवागमन लगा रहा। करूण क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतकों के परिवार गरीब हैं और ऐसे में उनके भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का इंतजार है।