- फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे एलटी ग्रेड में पाई नौकरी

LUCKNOW: फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करने वाले राजकीय विद्यालयों के छह शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी ने साल 2014 में एलटी शिक्षक भर्ती में आवेदन के समय डॉ। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से स्नातक, पीजी और बीएड के फर्जी अंक पत्र लगाए थे। बाकायदा चयन समिति ने इन्हें चयनित कर विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश भी जारी कर दिया। लेकिन, दो साल से अब इनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन चल रहा था। अब सत्यापन रिपोर्ट में अभिलेख फर्जी होने पर शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चंद ने इनकी सेवाएं समाप्त डीआईओएस को आरोपी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

जांच में मिले दूसरे के नाम व रोल नंबर

जुलाई 2014 से राजकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले इन शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच के लिए अंक पत्र अवध विश्वविद्यालय भेजे गए। अभिलेखों के सत्यापन की रिपोर्ट में यदुवीर सिंह की जगह स्नातक अंक पत्र में गिरीश चंद्र तथा पिता का नाम सुभाष चंद्र शुक्ल अंकित मिला। एमए और बीएड के अंक पत्र में उक्त नाम, पिता का नाम व अनुक्रमांक ही अंकित नहीं है। नीरज कुमार के स्नातक (बीएससी) के अनुक्रमांक पर चंद्र प्रकाश गुप्ता तथा पिता का नाम बच्चू लाल गुप्ता अंकित है। मनोज कुमार के अंक पत्रों की जांच में भी किसी दूसरे का नाम, पिता का नाम व अनुक्रमांक अंकित है। इसी तरह संजीव कुमार के बीएससी, बीएड, एमएससी के अभिलेखों की जांच रिपोर्ट में न तो उनका नाम, पिता का नाम मिला और न ही अनुक्रमांक। लालजीत अरुण के स्नातक, एमए व बीएड के अभिलेखों की जांच में भी उनका नाम, पिता नाम व अनुक्रमांक अंकित नहीं मिला। इसी तरह पुष्पेंद्र कुमार के स्नातक व एमएससी के दस्तावेजों की जांच में भी उनका नाम व पिता का नाम नहीं मिला। मामले में इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया, जिसमें इनमें से कईयों ने यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का पत्र लगाकर अंक पत्र सही होने का दावा किया। लेकिन, जांच में विश्वविद्यालय ने साफ किया कि उनकी ओर से कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया।

यह हैं फर्जी शिक्षक

पुष्पेंद्र कुमार- सहा.अध्यापक जीव विज्ञान-राजकीय उच्चतर मा.वि.भूडा पुलिया लखीमपुरखीरी

यदुवीर सिंह-सहा। अध्यापक अंग्रेजी-राजकीय उच्चतर मा.वि.थानगांव रेउसा सीतापुर

नीरज कुमार-सहा। अध्यापक गणित, विज्ञान-राजकीय बा.उच्चतर मा.वि.छतोह रायबरेली

मनोज कुमार-सहा। अध्यापक सामान्य-राजकीय बा.उच्चतर मा.वि.संसारपुर बाकेंगंज खीरी

संजीव कुमार-सहा.अध्यापक गणित-विज्ञान-राजकीय उच्चतर मा.वि। बदफर सीतापुर

लालजीत अरुण-सहा.अध्यापक हिन्दी-राजकीय उच्चतर मा.वि.चौराईपुरवा भिठौली खीरी