आवास-विकास ने फोटोग्राफी कर शुरू किया निरीक्षण

Meerut। जागृति विहार एक्सटेंशन की जमीन को किसानों के जबरन कब्जे से मुक्त कराने के लिए आवास-विकास ने अब किसानों पर एफआईआर कराने का मन बना लिया है। आवास-विकास के अधिकारी मौके पर जगह का निरीक्षण कर अपनी जगह पर खेती करने वाले किसानों या कब्जाधारियों की फोटोग्राफी कराकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।

खेती की जमीन का निरीक्षण

इस क्रम में सोमवार को आवास- विकास की टीम ने जागृति विहार एक्सटेंशन में घोसीपुर के आवास एक्सटेंशन की जमीन पर खेती कर रहे किसानों की जमीन का निरीक्षण कर जगह को चिंहित किया। इस दौरान कई जगह पर किसान आवास-विकास की जमीन पर खेती करते मिले। ऐसे किसानों पर आवास-विकास ने एफआईआर कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

------------------------

किसानों को पहले चेतावनी जारी की गई थी कि वह केवल अपनी सीमा तक खेती करें। लेकिन कुछ किसान एक्सटेंशन की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं, उन किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

एसपी। एन। सिंह, अधीक्षण अभियंता