खुलवाना पड़ रहा है खाता

सिटी की गैस एजेंसीज पर एलपीजी के न्यू कनेक्शन के लोग एड्रेस प्रूफ के तौर पर पोस्ट ऑफिस का पासबुक पेश कर रहे हंै, लेकिन गैस एजेंसी संचालक इसे एड्रेस प्रूफ के तौर पर मानने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते अप्लिकेंट्स को फिर से नेशनलाइज्ड बैंक में 500 या फिर 1000 रुपए मिनिमम बैलेंस पर एकाउंट खुलवाने पड़ रहे हैं।

न्यू कनेक्शन देने से कर रहे हैं इंकार

पादरी बाजार एरिया के रहने वाले भूपेंद्र कुमार बताते हैं, वह पोस्ट ऑफिस के खाता धारक हैं। वह एलपीजी कनेक्शन के लिए मोहद्दीपुर स्थित गैस एजेंसी संचालक के पास गए, लेकिन गैस एजेंसी संचालक ने उन्हें नया कनेक्शन देने से इंकार कर दिया। गैस एजेंसी संचालक का यह कहना था कि चूंकि ऑनलाइन एलपीजी आवेदन किए जा रहे हैं। इसलिए एड्रेस प्रूफ वाले कॉलम में पोस्ट ऑफिस के खाता धारक का जिक्र नहीं किया गया है। इसलिए पासबुक को एड्रेस प्रूफ के तौर नहीं माना जा रहा है।

तो उसके खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

इस संदर्भ में पोस्टल डिपार्टमेंट के एसएसपी आलोक ओझा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस का कोई भी खाताधारक अपने पास बुक की फोटो कॉपी को एड्रेस प्रूफ के तौर पर लगा सकता है। बशर्ते उस पर कंप्लीट एड्रेस मेंशन हो। अगर कोई भी इसे एड्रेस प्रूफ होने से मना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।