ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वित्त अधिकारी कार्यालय में बीते दिनों लगी आग का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री और इविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने आरोप लगाया है कि यह आग लगी नहीं, बल्कि विवि के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लगवाई गई है। रोहित का आरोप है कि ऐसे समय जब ऑडिट टीम विवि में मौजूद है तो उसे यह कहकर दस्तावेज देने से इंकार किया जा रहा है कि वित्त अधिकारी कार्यालय में लगी आग में सारे कागज जलकर नष्ट हो गए हैं।

चीफ फायर ऑफिसर करें जांच

रोहित ने कहा कि आगजनी में सत्र 2015-16 प्रवेश प्रक्रिया के भुगतान से जुड़ी फाइल, वाहन खरीद की फाइल, एक कॉलेज के प्रिंसिपल के कार्यकाल को अवैध ढंग से सेवानिवृत्ति के बाद भी बढ़ाए जाने की फाइल समेत करप्शन से जुड़े कई दस्तावेज नष्ट किये गये हैं। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच चीफ फायर ऑफिसर से कराये जाने की मांग की है। रोहित ने पूर्व में प्रेस कांफ्रेंस करके सीएमपी डिग्री कॉलेज के फिलॉसफी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाए अभ्यर्थी की फर्जी मार्कशीट का भी खुलासा किया था।