- जीपीटी के गोदाम में उठी आग, आसपास के दस हजार से अधिक आबादी को हटाया गया

- एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां जुटी हुई हैं आग पर काबू पाने के लिए

PATNA : गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के निर्माण में लगी कंपनी के गोदाम में एक बजे के करीब अचानक उठी आग की लपट ने देखते-देखते आसपास के एरिया में अफरा-तफरी मचा दी। आग की लपट पर काबू पाने के लिए एक साथ दस दमकलों की टीम ने साढ़े तीन घंटे मिलकर मशक्कत की, तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। गोदाम में जैसे ही आग की लपट उठनी शुरू हुई, तो कर्मियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत वेल्डिंग गैस सिलेंडर मशीन हो गया था, क्योंकि अगर यह आग की लपेट में आता तो फिर भारी मुसीबत खड़ी हो सकती थी। वहीं गैस सिलेंडर की खबर मिलते ही सिटी एसपी शिवदीप लांडे मौके पर पहुंचे और आसपास के एरिया को खाली करवाने में जुट गए। उन्होंने बताया कि केजुअलटी न हो, इसलिए आसपास का एरिया खाली करवाया गया। वहीं निर्माण कंपनी के लोगों ने चार करोड़ से ज्यादा का सामान जल गय है।

फिर भी लेट से पहुंचे

निर्माण कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि गोदाम के एक कोने में उठी आग की लपट देखते ही कर्मी बुझाने के लिए दौड़े साथ ही दीघा थाना और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना भी दी, लेकिन दोनों ने आने में देर कर दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी चालीस मिनट बाद आयी। तब तक आग की लपट गोदाम में फैल चुकी थी। वहीं, कर्मियों ने आठ गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया था। अगर वो भी आग की भेंट चढ़ जाता तो फिर बड़ा मामला सामने होता, वहीं कंट्रोल रुम के कॉल के बाद दस से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां विभिन्न जगहों से जीपीटी पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।