संडे की देर रात करीब 10 बजे जुगसलाई रेलवे फाटक मेन रोड आग की चिंगारी से अमृत जायसवाल, बबलू दरभंगिया की स्क्रैप टाल, अरशद उर्फ भोला की गैरेज और अन्य दुकानें जलकर राख हो गईं। इस दुर्घटना में गैरेज में रखी राजेंद्र खटिक की कार आंशिक रूप से जल गई,  जबकि राजेंद्र खटिक की लकड़ी टाल, अकबर एवं रियाज की वेल्डिंग दुकान बच गई। लाख कोशिशों के बावजूद कोई कुछ नहीं बचा पाया। आग कितनी भयावह थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते दुकानों के नामोंनिशान मिट गए। आग लगने की इस घटना में लाखों की क्षति होने का अनुमान है।

रह-रहकर हो रहा था धमाका
स्क्रैप टाल में रखे सिलेंडरों के फटने के कारण रह-रहकर धमाका हो रहा था। इससे आबादी क्षेत्र के लोग दहशत में रहे। जिस स्थान पर आग लगी थी उस स्थान से कुछ ही कदम पर रेलवे लाइन है और पटरी पर कुछ देर के अंतराल में ट्रेनें गुजरती हैं। रेल पटरी के दूसरी ओर घनी आबादी है। इधर आग लगने की जानकारी मिलने ही वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर वहां पहुंची छह दमकलों ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिन दुकानों में आग लगी सभी रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर थी। आग लगने का कारण स्पष्ट रुप से सामने नहीं आया है। विधि व्यवस्था डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, जुगसलाई इंसपेक्टर विजय कुमार, भाजपा नेता दीपक हल्दिया, नागेंद्र पांडेय, राजद नेता इकबाल अंसारी समेत अन्य लोग वहां पहुंचे।

पटाखे की चिंगारी से या गैस सिलेंडर से लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमृत जायसवाल की स्क्रैप टाल के पिछले हिस्से में मटका अड्डा एवं शराब अड्डे चलते हैैं। वहां अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारत की जीत की खुशी में आतिशबाजी की गई। आशंका जताई जा रही है कि पटाखे की चिंगारी ही स्क्रैप टाल में आग लगी। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि स्क्रैप टाल वालों द्वारा स्क्रैप कटिंग को गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है कटिंग के दौरान ही आग लग गई।