कोलकाता (पीटीआई)। आज कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में  मेडिकल काउंटर में अचानक से सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। देखते ही देखते चारों ओर धुआं फैल गया। आग लगने की खबर से अस्पताल प्रशासन के हाथ-फूल गए। हालांकि उन्होंने मरीजों व उनके तीमारदारों से हिम्मत से काम लेने को कहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची।

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग,250 मरीज निकाले गए बाहर,कोई हताहत नहीं

दूसरे अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया

पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने करीब 250 मरीजों को स्ट्रेचर व दूसरे लोगों की मदद से बाहर निकाला व उन्हें  दूसरे अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया। फिलहाल यहां आग की घटना से कोई हताहत नहीं है। वहीं आग लगने की घटना पर एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि आग पर काबू पाया जा चुका है। आग कोलकाता मेडिकल काॅलेज की मेन बिल्डिंग में गा्रउंड फ्लोर में स्थित मेडिकल शॉप में लगी है।

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग,250 मरीज निकाले गए बाहर,कोई हताहत नहीं

भारत का दूसरा सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज

आग की सूचना पाते ही घटना स्थल पर कोलकाता पुलिस,  आपदा प्रबंधन टीम समेत कई बड़े प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए थे। वहीं इस संबंध में महापौर सोवन चट्टोपाध्याय ने कहा मरीजों को बाहर निकाला जा चुका। हम घटना पर लगातार नजर बनाए हैं। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना 1835 में हुई थी। यह पुडुचेरी के इकोले डी मेडेसीन के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है।

कोलकाता की मार्केट तो दिल्ली की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 60 गाड़ियां पहुंची मौके पर

धू-धू कर जला आंध्र का ये सिनेमा हाल, कोलकाता की मार्केट में 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

 

National News inextlive from India News Desk