नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया

सुबह 7.10 बजे ब्रांच के एजीएम एके पाठक को आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। श्री पाठक ने बताया कि आग लगने से ब्रांच का एक पोर्शन जल गया है। इसमें 17 कंप्यूटर, 12 कुर्सियां, 12 प्रिंटर और वायरिंग पूरी तरह से जल गई है। साथ ही नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया।

पब्लिक सर्विस जारी रहेगी

श्री पाठक ने बताया कि पब्लिक सर्विस नहीं रुकेगी। उनके लिए गुरुवार से बैंक खुला रहेगा। ब्रांच के ईस्ट जोन में आग लगी है। इससे फ्लोर से लेकर वायरिंग तक डैमेज हो चुका है। हम दूसरी ओर कस्टमर सर्विस को चालू रखेंगे। आग कैसे लगी यह तो किसी को पता नही। अनुमान से लग रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है।

 
Damage list 

सीसी टीवी - 6

एलईडी - 1

पासबुक प्रिंटर

स्मोक डिटेक्टर

फोन - 6

स्कैनर - 1

एक्वेरियम

फॉगिंग सिलेंडर 

 hindi news from PATNA desk, inextlive