मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल, तीन घंटे में काबू आया

आगरा। थाना ताजगंज स्थित गोबर चौकी में रविवार की देर रात एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। भीषण आग को देख लोगों में दहशत हो गई। लोगों ने आग बुझाना शुरु कर दिया। मौके पर करीब आधा दर्जन दमकल ने आग पर काबू पाया। आग में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

लोगों ने किया बुझाने का प्रयास

थाना ताजगंज महल बाग खिन्नी निवासी छोटे पुत्र भगवान दास का गोबर चोकी में प्लास्टिक का कबाड़ गोदाम है। रविवार की रात दो बजे करीब अचानक से गोदाम में आग लग गई। लोगों ने जब आग की लपटें बाहर आती देखी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। आस पास घनी आबादी है। भीषण आग को देख लोगों में दहशत फैल गई। आग और न फैल जाए इस डर से खुद ही गोदाम का माल निकालने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस दौरान लोगों ने खुद पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी।

दमकल ने पाया काबू

सूचना पर फायर स्टेशन से करीब आधा दर्जन दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकलों ने दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम की इस आग में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।