यह स्मॉल स्केल इंडस्ट्री है, जो काफी पुरानी है। यहां टाटा मोटर्स का पाट्र्स बनाया जाता है।

Store room हुआ जल कर राख
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसके कारण जेनरेटर में आग लगी। इसके बाद स्टोर रूम तक आग जा पहुंची। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और स्टोर रूम में रखे समान सहित बाहर रखे दूसरे समान भी जलकर खाक हो गए।

जीप भी जली
शर्दुल फैक्ट्री के कैंपस में रखी एक जीप भी आग की लपटों की भेंट चढ़ गई। इसके साथ ही जेनरेटर व अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। इससे कंपनी को       लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जतायी जा   रही है।

देर से पहुंची फायर  ब्रिगेड की गाड़ी
ेआगजनी के आधे घंटे तक फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी वहां नहीं पहुंची, जिससे ज्यादा नुकसान हुआ। घटना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।

टेल्को सम्राट टेलर में भी लगी आग
दूसरी ओर टेल्को के आजाद मार्केट स्थित एक दुकान में भी आग लगने की घटना सामने आई। आजाद मार्केट स्थित सम्राट टेलर में दिन में आग लग गई। इस आगजनी में 50-60 हजार रुपए का लॉस होने का बात कही जा रही है। हालांकि किसी
तरह आग पर काबू पाया
जा सका।