मुंबई, महाराष्ट्र (एएनआई)। मुंबई के बांद्रा इलाके में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की बिल्डिंग में तीसरे और चौथे फ्लोर पर आज यानी कि सोमवार को आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। इस घटना के तुरंत बाद मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने अपने फायर ब्रिगेड और फायरफाइटिंग कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा। इस हादसे के बाद बिल्डिंग में फंसे 84 लोगों को बचा लिया गया है। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि बिल्डिंग की छत पर लगभग 100 व्यक्ति फंसे हो सकते हैं। आग को बुझाने और लोगों को बचाने के लिए करीब 31 फायर फाइटर्स को काम पर लगाया गया। एमएफबी के अनुसार, अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुंबई के ताज होटल के पीछे बिल्डिंग में लगी आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे अधिकारी
फायरफाइटिंग अधिकारी बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने में हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ अधिकारी आग को बुझाने का काम भी तेजी से कर रहे हैं। टीवी चैनलों पर बिल्डिंग से तेज धुंआ निकलते हुए देखा जा रहा है। बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। किसी भी अधिकारी ने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है।

 

National News inextlive from India News Desk