LUCKNOW:

डीएम ने शहर में प्रदूषण को देखते हुए फायर ब्रिगेड को पेड़ों और सड़कों पर पानी के छिड़काव के निर्देश दिए हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने गुरुवार की शाम लगभग चार बजे से ही पानी का छिड़काव शुरु कर दिया। प्रशासन मानना है कि इससे पाल्यूशन कम करने में मदद मिलेगी।

 

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि लालबाग, नगर निगम आफिस एरिया, हजरतगंज से बंदरिया बाग, बंदरिया बाग चौराहे से आवास विकास आफिस के बीच फायर ब्रिगेड की गाडि़यां छिड़काव करेंगी। शुक्रवार से अगले एक हफ्ते तक रोजाना रात 9 से यह काम किया जाएगा। इसके लिए जोनवाइज प्लान बनाया जा रहा है.गुरुवार को कैसरबाग और लालबाग एरिया में पानी का छिड़काव किया गया। पहले चरण में अगले एक हफ्ते तक रोजाना यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

 

दिल्ली में हुआ था छिड़काव

इससे पहले दिल्ली में पाल्यूशन को देखते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने फायर कैनन को पेड़ों और सड़कों पर पानी छिड़काने के लिए लगाया था। पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार सड़कों पर उड़ रही धूल मिट्टी ओर पेड़ों पर जमी पर पानी पड़ने से वह जमीन पर बैठ जाती है और पाल्यूशन कम होता है।