-आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को पांच घंटे करनी पड़ी मशक्कत

-शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गोदाम में रखा भूसा हुआ खाक

BAREILLY :

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पशु आहार फैक्ट्री के गोदाम में ट्यूजडे सुबह आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सुबह छह बजे की घटना

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर तीन पर अतुल वर्मा निवासी रोहिली टोला बरेली की दिव्या इंडस्ट्रीज नाम से पशु आहार फैक्ट्री है। फैक्ट्री परिसर में ही भूसी के गोदाम हैं। सुबह करीब छह बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक गोदाम में आग लग गई। आनन-फानन में चौकीदार ने आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी। आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी कि वह काबू नहीं पा सके। सूचना पर परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज उम्मेद सिंह पोसवाल, और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की एक-एक कर तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक अतुल वर्मा ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है।