- अग्निशमन विभाग के सर्वे में मिली कमियां, महानिदेशालय को भेजा प्रपोजल

GORAKHPUR: जिला अस्पताल में आग से निपटने के इंतजामों में कमी पाए जाने के बाद अग्निशमन विभाग ने महानिदेशालय को प्रपोजल भेज दिया है। महानिदेशालय से हरी झंडी मिलने के बाद अस्पताल में आग पर काबू पाने के इंतजाम किए जाएंगे।

उपकरणों की है कमी

जिला अस्पताल में आग पर काबू पाने के उपाय के साथ जरूरी उपकरणों की भारी कमी है। अस्पताल में लगे सिलेंडर इतने पुराने हैं कि वो चलन से ही बाहर हो चुके हैं। अस्पताल के स्टाफ भी आपदा से निपटने के लिए ट्रेंड नहीं हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग ने कुछ रोज पूर्व जिला अस्पताल का सर्वे कर एक प्रपोजल तैयार किया और महानिदेशालय को भेज दिया। इस प्रपोजल के पास होते ही अस्पताल में आग पर काबू के लिए हाईटेक व्यवस्था पर काम शुरू हो जाएगा।

वर्जन

वर्तमान समय में जो सिलेंडर खाली थे उन्हें रिफिलिंग के लिए भेज दिया गया है। वहीं इमरजेंसी द्वार को चिन्हित कर उसे दुरुस्त किया जा रहा है। अन्य के लिए प्रपोजल तैयार हैं। जिसके पास होते ही अन्य कमियां भी दूर कर ली जाएंगी।

डॉ। आरके गुप्ता,

एसआईसी, जिला अस्पताल