-कदमबेड़ा स्थित गजानन फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड कारखाना में हुआ हादसा

-कारखाना के अंदर नंबर दो यूनिट के पास के ट्रांसफरमर में लगी आग

-पांच घंटे के बाद आग को किया गया काबू

DHALBHUMGARH : धालभूमगढ़ के कदमबेड़ा स्थित गजानन फेरो अलॉयज लिमिटेड में शनिवार की सुबह 8.फ्भ् बजे अचानक आग लग गई। यह आग कारखाना के अंदर स्थित दो नंबर इंडेक्शन यूनिट के समीप ट्रांसफरमर में लगी। इसके बाद कदमबेड़ा और आमदा गांव में काला धुआं दिखाई पड़ने लगा। इसकी जानकारी होने पर यहां ग्रामीणों व मजदूरों का जमावड़ा हो गया। आग लगने के दौरान वहां कुल सात मजदूर थे, हालांकि ये सभी मजदूर आग लगने के बाद कारखाना से बाहर आ गये। इन्हीं मजदूरों ने प्रबंधन को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी आरपी महतो दल बल के साथ कारखाना परिसर पहुंचे तथा यहां से एचसीएल के दमकल व घाटशिला थाना में दमकल को फोन किया। इसके बाद करीब क्0.फ्0 बजे एचसीएल का एक दमकल और झारखंड फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लगे। इस कारखाना में स्पंज ऑयरन व इंगोट का उत्पादन होता है। इसके नुकसान के संबंध में कारखाना प्रबंधक सज्जन झुनझुनवाला ने बताया कि इस आगजनी में कारखाना को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि नुकसान का सही आकलन कारखाना के मालिक ही कर पाएंगे।

लीक कर रहा था ट्रांसफरमर का तेल

कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि इस ट्रांसफरमर के तेल के लीकेज होने की सूचना कंपनी प्रबंधन को दो दिन पहले ही दी गई थी। मजदूरों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ होगा। मजदूरों ने बताया कि इससे पहले भी इस ट्रांसफरमर में दो बार आग लगी थी, लेकिन उसे कंपनी के कर्मचारियों ने ठीक कर लिया था।