हापुड़ रोड की घटना, पेट्रोल पंप के नजदीक फैली आग से मची खलबली

Meerut। हापुड़ रोड पर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित गैराज पर वेल्डिंग की चिंगारी से भीषण आग लग गई। जिससे चार बसें, प्रदूषण जांच केंद्र और चाय की दुकान जलकर स्वाहा हो गई। फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यों ने आग को एक घंटे में बामुश्किल काबू पाया। पेट्रोल पंप के नजदीक आग धधकने से अफरा-तफरी मच गई।

गैराज में लगी आग

हापुड़ रोड पर इस्लामाबाद निवासी शकील का गैराज है। हापुड़ निवासी ट्रांसपोर्टर असलम चौधरी की आठ बसें गैराज पर सर्विस के लिए आई थीं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गैराज का कर्मचारी बस में वेल्डिंग कर रहा था। चिंगारी से बस की सीट ने आग पकड़ ली। कर्मचारी जब तक पानी लेकर लौटा, दो बस आग की लपटों में घिर चुकी थीं। देखते ही देखते दो अन्य बसों ने भी आग पकड़ ली। बगल में ही स्थित प्रदूषण जांच केंद्र और चाय की दुकान में भी आग लग गई जबकि गैराज के बगल में अंश एनर्जी के नाम से इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप भी है।