- प्यारे लाल जिला अस्पताल की ओपीडी में टला बड़ा हादसा

- एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग से मचा हड़कंप

- फायर ब्रिगेड की टीम ने किया आग पर काबू

Meerut: प्यारे लाल जिला अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही एसी जल गया। आग की लपटें तेज होती गईं। तीमारदारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

कैसे लगी आग?

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में एसी लगा हुआ था। गुरुवार को करीब बारह बजे मैकेनिक एसी की सर्विस कर रहे थे, इसी दौरान किसी ने एसी का स्विच ऑन कर दिया, जिससे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग देखकर तीमारदारों में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते तीमारदारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

हां जिला अस्पताल में आग की सूचना मिली थी, वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी गई थी, जिसने आग पर काबू पा लिया। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

दीपक त्यागी

इंसपेक्टर

देहली गेट

मेरठ

एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। समय पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। आग से किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सब कुछ नार्मल है।

डॉ। पीके जैन

प्रभारी

बच्चा वार्ड

प्यारे लाल जिला अस्पताल

मेरठ