अलीनगर स्थित इंडियन आयल डिपो में तेल भराई के लिए जा रहा था टैंकर, इंडियन आयल गेट पर पहुंचते टूटकर गिरा बिजली का तार

चिंगारी उठते ही आसपास के ड्राइवर्स व ट्रांसपोर्टर्स ने सतर्कता दिखाते हुए टाल दिया बड़ा हादसा

MUGHALSARAI

बिजली विभाग की लापरवाही एक न एक दिन बड़े हादसे को दावत देगी। शुक्रवार की सुबह अलीनगर स्थित इंडियन आयल डिपो के बाहर खड़े टैंकर पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। चिंगारी उठते ही आसपास के ड्राइवर्स व ट्रांसपोर्टर्स ने बांस बल्ली के सहारे टूटे हुए तार को अलग किया। गनीमत यही था कि डीजल भराई के लिए टैंकर डिपो के अंदर जाने वाला था। यदि पेट्रोल टैंकर होता तो नजारा कुछ और ही होता। उस दौरान एक लाइन से लगभग सौ से अधिक टैंकर तेल भराई के लिए डिपो के बाहर खडे़ थे।

इंडियन आयल गेट के समीप इस्तेखार भाई के ऑफिस के पास से बिजली का तार चंदा चौहान के मकान तक गया है। इसी बीच लाइन से सैकड़ों टैंकर तेल भराई के लिए डिपो के बाहर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी बीच बिजली का तार एकाएक चिंगारी देकर टैंकर पर जा गिरा, उस समय ड्राइवर व खलासी दोनों टैंकर से दूर थे। टैंकर के ऊपर तार गिरकर चिंगारी निकलता देख आसपास के ड्राइवर्स व ट्रांसपोर्टर्स ने सर्तकता दिखाते हुए तुरंत एक छत पर चढ़ गए और बांस बल्ली के सहारे टूट हुए तार को टैंकर से अलग किए। संयोग यही था कि ड्राइवर, खलासी दोनों टैंकर में नहीं थे और टैंकर भी खाली था। अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि जिस स्थान पर तार टूटा हुआ था उस लाइन में सैकड़ों टैंकर पेट्रोल, केरोसिन व डीजल की खड़ी थी। एरिया के लालबहादुर ने बताया कि अलीनगर में बिजली तार टूटने की घटनाएं हर सप्ताह हो रही हैं। यदि यही तार पेट्रोल से भरे टैंकर पर गिर गया होता तो फिर अलीनगर का साफ होना तय था।