- विकासनगर मेन मार्केट स्थित कूल किड़्स नामक शोरूम में लगी आग

- फायर ब्रिगेड की 6 गाडि़यां लगीं आग बुझाने में, 12 घंटे में काबू

देहरादून,

विकासनगर मेन मार्केट स्थित एक गारमेंट शोरूम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 6 गाडि़यों को उसे बुझाने में 12 घंटे से ज्यादा वक्त लगा. इस दौरान शोरूम का सारा सामान खाक हो गया. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुट गया है.

देर रात लगी आग

विकासनगर मेन मार्केट में कूल किड्स नाम का गारमेंट शोरूम है. संडे नाइट मालिक और अन्य स्टाफ अन्य दिनों की तरह शोरूम बंद कर घर चला गया. रात को शोरूम में आग धधकने लगी. करीब एक बजे चौकीदार ने शोरूम से धुंआ उठता देखा और बाजार पुलिस चौकी को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने डाकपत्थर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. रात करीब सवा दो बजे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद आजम के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की 2 गाडि़यां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. स्थिति को देखते हुए सेलाकुई से भी दो फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मंगाई गईं. आग बुझाने की मशक्कत शुरू हुई तो गाडि़यों में पानी खत्म हो गया. पानी के लिए जल संस्थान से संपर्क किया, लेकिन पानी उपलब्ध नहीं हो पाया. पानी के लिए गाडि़यां बाईपास स्थित छोटी नहर भेजी गईं, लेकिन वहां भी पानी नहीं मिल पाया. इसके बाद बाबूगढ़ स्थित जल संस्थान परिसर से इन वाहनों में पानी भरा गया. इस बीच शोरूम में आग और विकराल हो गई. हालात बेकाबू होते देख दून फायर सेंटर से भी दो गाडि़यां मंगाई गईं. इस तरह फायर ब्रिगेड की 6 गाडि़यों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि, शोरूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया. 12 घंटे बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया. रेवेन्यू टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है.