AGRA। कीठम के जंगल में संडे दोपहर आग लग गयी। इसे देखते ही जंगल में ड्यूटी पर तैनात वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने जंगली तौर-तरीकों से आग को बुझाना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद मौके पर दमकल भी पहुंच गयी। लेकिन, तब तक कर्मचारियों ने आग को काफी हद तक काबू में कर लिया था। कीठम रेंज के वाइल्ड लाइफ रेंजर एलएन उत्तम के अनुसार आग हाईटेंशन लाइन के टूटकर जंगली एरिया में गिरने से लगी। हादसा तकरीबन दोपहर क्ख् बजे के करीब हुआ। कीठम के जंगल स्थित झील के पास बने टॉवर तीन के पास ही लाइन गिरी थी। पावर लाइन गिरते ही चिंगारी उठी। इसी चिंगारी ने जंगली पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया।