शहर में आग का कहर

03

आग की घटना हुई जनवरी महीने में कुल

31

जगह शहर के अंदर फरवरी में लगी आग

56

जगह मार्च में लगी सिटी के अंदर आग

80

आग की घटनाएं अप्रैल महीने में

05

आग लगने की घटनाएं मई में

-सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

-कई घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई आग, लाखों का नुकसान

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार भोर करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते रेस्टोरेंट के तीनों फ्लोर पर आग फैल गई. आग की लपटों को देख आस-पास के लोग दहशत में आ गए. पड़ोसियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड व रेस्टोरेंट के मालिक निखिलेंद्र कुमार को दिया. जानकारी होते हुए निखिलेंद्र भाग कर मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई रेस्टोरेंट पूरी तरह जल कर राख हो चुका था. घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

भोर में हुई घटना

सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर अनिल सिंह का तीन मंजिला मकान है. इसी मकान में सलोरी निवासी निखिलेंद्र व शुभम केशवरवानी सैंडविच एंड कॉफी रेस्टोरेंट चलाए हैं. बताते हैं कि इन दोनों ने इस भवन को किराए पर ले रखा था. शनिवार रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद सभी कर्मचारी, निखिलेंद्र और शुभम घर चले गए. रविवार भोर करीब चार बजे इस रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई. दूसरे फ्लोर पर लगी आग फ‌र्स्ट और थर्ड फ्लोर तक जा पहुंची. आग की लपटें व धुआं देख लोग दहशत में आ गए. पड़ोसियों ने जानकारी रेस्टोरेंट मालिक और फायर ब्रिगेड के जवानों को दिया. खबर मिलते ही निखिलेंद्र और शुभम भाग कर रेस्टोरेंट पहुंचे. तब तक फायर ब्रिगेड के जवान भी पहुंच चुके थे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाए जाने तक रेस्टोरेंट में रखी कीमती कुर्सियां, मेज, मिक्सर आदि सामान जल कर राख हो चुके थे. निखिलेंद्र के मुताबिक घटना में करीब बीस से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

बाक्स

शहर में आग की बड़ी घटनाएं

-अप्रैल माह में धूमनगंज एरिया स्थित चाऊमीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी थी भीषण आग.

-अप्रैल माह में ही चौक स्थित फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

-मई में निरंजन पुल के पास विद्युत विभाग के गोदाम और ऑफिस में लगी थी आग.

-मई महीने में ही सिविल लाइंस पत्रिका चौराहे के पास सीट कवर के गोदाम में भी लगी थी आग.

-पुलिस लाइंस गेट नंबर चार के आगे चौराहे पर स्थित पेंट की दुकान में भी शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग.